Bigg Boss 13: आसिम को धक्का देना सिद्धार्थ शुक्ला पर पड़ा भारी, दाखिल हुई याचिका
सिद्धार्थ शुक्ला का ये नैचर है या बिग बॉस के घर में उनका गेम, या तो सिद्धार्थ शुक्ला ही बता सकते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला अगर अपने गेम के चलते ऐसा कर रहे हैं तो उनकी ये गेम प्लानिंग उनपर भारी पड़ रही है क्योंकि घर के बाहर उनके इस प्लानिंग नैचर की आलोचना हो रही है।
सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस सीजन 13 के घर का एंग्रीमैन कहा जाता है। बिग बॉस के टास्क ते दौरान वह कई बार हिंसक हो जाते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला को जब गुस्सा आता है तो वह काफी एग्रेसिव हो जाते है और लड़कियों से भी काफी करीब जाकर चिल्लाने लगते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का ये नैचर है या बिग बॉस के धर में उनका गेम, ये तो सिद्धार्थ शुक्ला ही बता सकते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला अगर अपने गेम के चलते ऐसा कर रहे हैं तो उनकी ये गेम प्लानिंग उनपर भारी पड़ रही है क्योंकि घर के बाहर उनके इस प्लानिंग नैचर की आलोचना हो रही है।